Tiki App Se Paise Kaise Kamaye, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का
हमारी Website Appsekamaye.com में, आज हम हाजिर हैं आपके लिए पैसे कैसे
कमाए से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Tiki App Se Paise Kaise Kamaye के नाम से जानते हैं।
दोस्तो क्या आपने भी Tiki App Kis Desh
Ka Hai, How To Earn From Tiki App, Tiki App Kya Hai, और Tiki
App Download Kaise Kare आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है
ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है आइये How To Earn Money
From Tiki App, Tiki Se Paise Kaise Kamaye, Can We Earn Money From Tiki App, Tiki
App Kaha Ka Hai और Tiki App से पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में
बुनियादी बाते जानते है।
दोस्तो आजकल Shorts Video का Trend बढ़ता जा रहा है।
चाहे Instagram App हो या Youtube App, सभी मे Shorts Video बनाने का Features
Add हो
चुका है। इन सब के अतिरिक्त Market में कुछ ऐसे नए App जैसे Roposo,
Moj, Josh आदि भी आ चुके है जोकि Shorts Video बनाने के लियेे
अत्यधिक पसंद किये जा रहे है।
लेकिन अभी हाल फिलहाल में Launch Tiki App, Shorts Video के
मामले में Top पर आता जा रहा है। इस App से Short Video बनाने का Craze
युवाओं
में बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में अगर आप Tiki App में अपना Account कैसे बनाएं, Tiki App में Video कैसे बनाएं?, Tiki App Se Paise Kaise Kamaye और Tiki App किस देश का है आदि के बारे नही जानते है और इस लेख को पढ़ रहे है तो लेख के अंत तक बने रहे आपको Tiki App से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
Tiki App Se Paise Kaise Kamaye 2022
Tiki App Kya Hai (What Is Tiki App In Hindi)
दोस्तो Tiki App एक Short
Video Creating Application है जिससे आप बहुत ही आसानी से Short Video को Create कर सकते हैं। यहाँ पर Short Video बनाने के लिए बहुत सारे Features मौजूद है। जैसे कि आप किसी और Video के Sound का इस्तेमाल करके अपना Video बनाना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
आपको इस App में Funny, Comedy Videos देखने
को मिलती है, जिसमें Users को भरपूर मनोरंजन मिलता है।इस App का Interface
इतना
Simple है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी इस App का
प्रयोग बड़ी ही आसानी से कर सकता है।
Tiki App Latest Version Download
Tiki App को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर
पर जाये और वहां पर Search Bar में Tiki
App लिखे और Search कर दे। सर्च करते ही यह App आपको मिल जाएगा। Play Store पर इसके एक करोड़ से ज्यादा Downloads है और Rating 4.2 Star की है। Install पर Click करे और यह App आपके मोबाइल में Install हो जाएगा। इसके बाद आपको इसमे अपना Account बना लेना है।
1. सबसे पहले दाईं तरफ नीचे दिए गए User
Icon पर Click करें।
2. अब आपके स्क्रीन पर तीन Option उपलब्ध होंगे। Google, Facebook और Mobile Number इन तीनो में से किसी एक के साथ आप Account Sign Up के लिए जा सकते हैं। अगर आप मोबाइल नंबर का चुनाव करते है
तो उसे Enter करे, इसके बाद Sign Up बटन पर क्लिक करें।
3. अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे Enter करें और अब अपना एक पासवर्ड Create करें और Done पर क्लिक करें।
4. अपना एक अच्छा सा User Name, Letters और नंबर्स को मिलाकर अपना बनाएं।
5. अपनी प्रोफाइल फोटो Add करें।
इसप्रकार आपका Tiki App में Account बन कर तैयार हो जाएगा।
Tiki App Par Video Kaise Banaye
दोस्तों यदि आप Popular होना चाहते हैं तो इसके लिए आप Tiki App
पर Short
Video बनाकर डाल सकते हैं और आपके द्वारा बनाई गई है Video करोड़ों
लोगों के पास पहुंच जाएगी और आप कुछ ही समय में अच्छी खासी Popularity को
हासिल कर लेंगे।
दोस्तो Tiki App पर Video बनाने के लिए
आपको सबसे पहले स्क्रीन के बिल्कुल बीच में दिख रहे + Icon पर Click
करना
है तो आपके Mobile का Camera Start हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त आप को Mobile की Screen पर कुछ और Options भी दिखाई देंगे जिनकी मदद से आप अपने Video को सुंदर और Attractive बना सकते हो जोकि इसप्रकार है।
Select Music:- इस Option की मदद से आप Video बनाते समय Music Add कर सकते हैं।
Beauty:- अपनी Video में Beauty
Effect का प्रयोग कर सकते हैं।
Sticker :- अलग अलग तरह के Sticker प्रयोग कर सकते हो जोकि Funny Videos बनाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।
Switch Mode:- इस Option की मदद से आप अपना कैमरा का Angle (Front / Back) बदल सकते हो।
Speed:- Video की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते है।
Timer :- इस Option की मदद से आप Video को Shoot करने से पहले Countdown Set कर सकते हैं।
जब आप की Video बनकर तैयार हो जाए तो आप उस
Video का Title डालें, जिस Category का Video है उस हिसाब से उस पर Hashtags डालें और इसके बाद ही अपने Video को Publish करें।
इसके अतिरिक्त यदि आपने किसी और कैमरे से कोई Video बनाई है तो आप उस भी यहाँ पर Upload कर सकते है। इस तरह आप Tiki App पर अच्छी-अच्छी Video बनाकर Upload कर सकते हैं।
Tiki App Kis Desh Ka Hai
Tiktok जैसे App के India से Ban होने के बाद से हर व्यक्ति के दिमाग़
में किसी भी App को Install करने से पहले यही सवाल आता है कि यह App किस देश का है? तो दोस्तो Tiki App "Singapore" देश का है। इसे "Dol Technology Pvt. Ltd" कंपनी ने बनाया है और Tiki Company का Address निम्न है।
Tiki Company Address:- 65 Chulia
Street #38-06 OCBC Centre Singapore
(049513)
Tiki App Se Paise Kaise Kamaye (How To Earn Money From Tiki App)
दोस्तों Tiki App को लांच हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ
है लेकिन इसमें कुछ ही समय में काफी Popularity को हासिल कर लिया है और यहां से लाखों
लोग जुड़े हुए हैं जो इस App के माध्यम से Video को Create करते हैं या Video को देख कर अपना मनोरंजन करते हैं।
ऐसे में Tiki App पर आपको एक बहुत बड़ा Users Base मिलेगा जिसकी वजह से आप Tiki App से पैसे कमा सकते हैं कैसे? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. Affiliate
Marketing के द्वारा
2. Sponsorship के द्वारा
3. Brand Promotion के द्वारा
आइए अब एक-एक करके उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. How To Earn Money From Tiki App By Affiliate Marketing
Affiliate Marketing को सरल भाषा में समझें तो यह एक ऐसा
काम है जिसमें हम किसी व्यक्ति या कंपनी के साथ मिलकर उस के Product का प्रचार करने व बेचने का काम करते हैं।
Affiliate Marketing मुख्य रूप से ऑनलाइन की जाती है। Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है
कि आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं और उसके Product या सर्विस को आप अपनी Website, Blog, Youtube
Channel, Facebook, Instagram, Twitter या फिर Tiki
App की मदद से ऑनलाइन Promote करके पैसे कमा सकते है।
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके Product या सर्विस को बेचते है तो आपको उस पर
कमीशन मिलता है और वही कमीशन ही आपकी असली कमाई होती है।
आइये इसे एक उदाहरण की मदद से समझते हैं कि मान लीजिए आपका Tiki
App पर Account
है
और आपके Tiki App पर 15000 Followers हो चुके हैं।
तब आप अपनी Tiki App पर Affiliate Marketing Product या Service
की
अपनी Link को शेयर कर सकते हैं। जिस व्यक्ति को वह Product पसंद
आएगा वह खरीद लेगा और जैसे ही वह Product खरीदेगा वैसे ही आपके अकाउंट में कमीशन जमा कर
दिया जाएगा।
Best Affiliate Marketing Network In Hindi
- Amazon Affiliate Program
- Godaddy Affiliate Program
- eBay Affiliate Program
- Shopclues Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
2. How To Earn Money From Tiki App By Sponsorships
Sponsorship का मतलब हैं यह हैं कि अगर कोई
व्यक्ति Tiki App पर New है और उसके Tiki App पर बहुत कम Followers हैं। ऐसे में वह चाहता है कि उसके Tiki App पर अधिक Followers हो तो वह किसी दूसरे Tiki App चलाने वाले से अपने Tiki Account को Promote करवाने के लिए Contact कर सकता है।
ऐसे में अगर आपके Followers अधिक है तो आप उसके Account का Promotion
करके
कुछ पैसे कमा सकते हों। यह प्रकिया Sponsorship कहलाती है।
Sponsorship एक ऐसा Platform हैं जहाँ से आप लाखो रुपये कमा सकते
हो, उसके लिए आपके पास एक ऐसा Tiki App पर Account हो जिस पर अच्छे खासे Followers हो। इसके अतिरिक्त अगर आपके पास Youtube Channel, Facebook
Account (Facebook Page), Instagram या फिर Blog भी है तब भी आप Sponsorship से पैसे कमा सकते हों।
3. How To Earn Money From Tiki App By Brand Promotion
यदि आप छोटी छोटी शानदार Video बनाते हैं और लोगों को यह Video काफी पसंद आती हैं तो कई सारे छोटे Business जो लाखों लोगों तक अपनी बिजनेस की जानकारी पहुंचाना चाहते हैं, वह आपसे संपर्क कर सकते हैं और आपसे कह सकते है कि आप मेरे बिजनेस को प्रमोट करें जिसके बदले में आप पैसे Charge कर सकते है।
Disclaimer :- Tiki App से हमारा कोई संबंध नही है इसीलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस ऐप को Download करने से पहले सारी जानकारी प्राप्त कर ले। यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर आधारित है और मात्र आपको शिक्षित करने के उद्देश्य से प्रेषित की गई है। इसलिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आपके साथ होने वाली अनहोनी के लिए App Se Kamaye Site जिम्मेदार नहीं है।
Conclusion About How To Earn Money From Tiki App
उपरोक्त लेख Tiki App Se Paise
Kaise Kamaye के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि Tiki App Kis Desh Ka Hai, How To Earn From Tiki App, Tiki App Kya Hai, Tiki App Download Kaise Kare, How To Earn Money From Tiki App, Tiki Se Paise Kaise Kamaye, Can We Earn Money From Tiki App, Tiki App Kaha Ka Hai और Tiki App से पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में।
मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी अगर आपको यह
जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई
सवाल है तो हमे Comment के माध्यम से बताए।
लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ